ईशान के ल‍िए भारी पड़ा KBC?  टीम इंडिया से कटा पत्ता, अब आगे क्या

10 JAN 2024

Credit: Instagram

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ टी20 सीरीज के लिए जगह नहीं मिली. 

उनकी जगह टीम में बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका दिया गया.

ईशान किशन साउथ अफ्रीकी दौरे पर गई टी20 और टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें दोनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं मिला. 

टेस्ट टीम से तो ईशान किशन ने नाम वापस लेने का अनुरोध किया था, ऐसी भी रिपोर्टें थीं कि वह टीम में थे तो लेकिन उनको मौके नहीं मिल रहे थे. इस कारण वह मानस‍िक तौर पर थकान महसूस कर रहे थे. 

अब क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईशान किशन कौन बनेगा करोड़पत‍ि में बिना BCCI के परम‍िशन के स्मृत‍ि मंधाना संग गए थे, इस कारण उनको टीम से बाहर रखा गया है. 

वहीं इस रिपोर्ट में की माने तो ईशान ने साउथ अफ्रीका से आने के बाद यह भी नहीं बताया वह कब तक टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कथित तौर पर किशन भारत में है, लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. 

यहां तक ​​कि उनके झारखंड टीम के कुछ साथियों ने भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली. 

25 वर्षीय कीपर-बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में अपने राज्य के लिए नहीं खेलने का फैसला किया था. 

झारखंड क्रिकेट एसोस‍िएशन के अधिकारियों ने क्रिकबज को सूचित किया है कि वे किशन से संपर्क करेंगे जल्द उनके चयन पर निर्णय लेंगे. 

ईशान की जगह अब टेस्ट और वनडे में विकेटकीपर केएल राहुल हैं, वहीं टी20 में भी उनके ऊपर संजू और ज‍ितेश को तरजीह दी जा रही है. 

ईशान किशन कुछ समय पूर्व तक टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट प्लेयर थे, उन्होंने सभी फॉर्मेट (दो टेस्ट, 27 वनडे, 32 टी20ई) में इतने मैच खेल चुके हैं. 

उनका आख‍िरी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ रहा, वहीं आख‍िरी टी20 ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ गुवाहाटी में था.