ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी में म‍िली सरप्राइज एंट्री, कमबैक मैच में जड़ा शतक 

12 SEP 2024

Credit: BCCI, Social Media

दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में चोट के कारण बाहर रहने वाले ईशान किशन को 12 स‍ितंबर को इंडिया सी की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. 

इस दौरान ईशान किशन पूरे रंग में नजर आए, ईशान ने 120 गेंदों में 102 रन बनाकर शतक पूरा किया. इसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 

शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही ईशान किशन 111 (126) रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मुकेश कुमार ने क्लीन बोल्ड किया.

ईशान किशन के टीम में शामिल होने से कई लोग हैरान रह गए, क्योंकि दूसरे दौर की टीम की ल‍िस्ट जारी होने पर उनका नाम नहीं था. 

वहीं मीडिया र‍िलीज में इंडिया सी टीम में कोई बदलाव नहीं होने की बात कही गई थी, ईशान पहले  इंडिया डी टीम का हिस्सा थे. 

बीसीसीआई ने किशन को दलीप ट्रॉफी में शाम‍िल करने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. 

इस साल की शुरुआत में ईशान किशन को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट से श्रेयस अय्यर के साथ बाहर कर दिया गया था. 

नेशनल टीम में ना खेलने के बावजूद घरेलू क्रिकेट खेलने के BCCI के आदेश का पालन ना करने पर उनके ख‍िलाफ एक्शन हुआ था. 

ईशान पिछले साल दिसंबर में निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था.  उसके बाद से उन्हें किसी भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया. 

पिछले महीने किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट के साथ झारखंड कप्तान के रूप में घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन उनकी भागीदारी दो मैचों तक ही सीमित रही क्योंकि उनकी टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी. 

ईशान किशन ने आईपीएल के 105 मैचों में 2644 रन 28.43 के एवरेज और 135.87 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वहीं उनके नाम 56 श‍िकार भी हैं. 

वहीं उनके इंटरनेशनल कर‍ियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे 933 रन, 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 श‍िकार किए हैं.