ऋषभ पंत के बैट से ईशान ने मचाया 'गदर'... एक हाथ से जमाया छक्का

24  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/ Social Media

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है.

दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई.

दरअसल, ईशान ने यह आतिशी फिफ्टी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बैट से खेलते हुए लगाई है.

ईशान जिस बैट से खेले, उस पर RP17 लिखा हुआ दिखा. इसी बैट से ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी करते हुए देखे गए थे.

नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए ईशान ने 34 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान 2 छक्के और 4 चौके जमाए.

ईशान जब 44 रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने तेज गेंदबाज केमार रोच की बॉल पर एक हाथ से छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की.

बता दें कि पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था. अब वो रिकवर हो रहे हैं और रिहैब के लिए NCA में हैं.