भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है.
मुकाबले के चौथे दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.
ईशान ने 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे.
ईशान ने अपना अर्धशतक केमार रोच की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया.
ईशान के टेस्ट करियर का यह पहला अर्धशतक रहा. ईशान ने डोमिनिका टेस्ट के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था
भारत ने पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए.
इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी. वेस्टइंडीज को मुकाबला जीतने के लिए 365 रन बनाने होंगे.