भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं.
ईशान को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जारी है.
मगर इसी बीच ईशान किशन और उनकी गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया को लेकर एक नया खुलासा हुआ है.
हाल ही में दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी-अपनी फोटोज शेयर की थीं, जिन्हें देखने पर एक बड़े राज का खुलासा हुआ है.
ईशान और अदिति की फोटोज देखने पर पता चलता है कि दोनों ने किसी एक ही जगह पर यह फोटोज क्लिक कराई हैं.
दोनों के फोटोज का बैकग्राउंड बिल्कुल एक जैसा ही है. सबसे पहले अदिति ने अपनी फोटोज शेयर की थीं.
इसके अगले दिन ईशान ने फोटो शेयर किए. यूजर्स ने यह राज खोल दिया और कमेंट में लिखा- साथ में ही फोटो खिंचवा लेते.
कुछ फैन्स ने माना कि हो सकता है ईशान-अदिति ने साथ में फोटो क्लिक किए हैं पर वो डेट की खबरें उजागर नहीं करना चाहते होंगे.
बता दें कि ईशान और अदिति के अफेयर की खबरें आती रही हैं, लेकिन दोनों ने अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.
अदिति एक मॉडल हैं. उन्होंने 2018 में 'मिस सुपरनेशनल इंडिया' खिताब जीता. 2017 'मिस इंडिया कॉन्टेस्ट' की फाइनलिस्ट भी रहीं.