09 Oct 2024
Getty, AFP, AP, Social Media
भारतीय टीम में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अब रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए हामी भर दी है.
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चलने वाले ईशान को अपनी झारखंड टीम की कप्तानी सौंप दी है.
ईशान अब रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन उनकी निगाहें रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाकर फिर से भारतीय टीम में अपना स्थान वापस पाने पर होंगी.
2023 के आखिर में हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर ईशान को भारतीय प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था. उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ा था.
तब ईशान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से नाम वापस ले लिया था. यह BCCI को रास नहीं आया और बोर्ड ने टीम वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था.
मगर ईशान पिछला रणजी सीजन नहीं खेले तो BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. अब ईशान रणजी में धांसू प्रदर्शन कर टीम में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं.
झारखंड की रणजी टीम: ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उप-कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाजिम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानंद तिवारी, मनीषी, रवि कुमार यादव और रौनक कुमार.