27 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की IPL से ठीक पहले मैदान पर वापसी हुई.
ईशान ने घरेलू टूर्नामेंट डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 में अपना मैच खेला. उन्होंने RBI के लिए मुकाबला खेला.
रूट मोबाइल लिमिटेड टीम के खिलाफ ईशान विकेटकीपिंग करने उतरे. मगर बल्लेबाजी में वो कमाल नहीं दिखा सके.
ईशान ने पिछला मैच भारतीय टीम के लिए 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें वो जीरो पर आउट हुए थे.
तीन महीने बाद ईशान मैदान पर उतरे. मगर यहां भी वो कमाल नहीं दिखा सके. ईशान 11 गेंदों पर 19 रन ही बना सके.
ईशान ने अपनी पारी के दौरान 1 छक्का और 2 चौके लगाए. 193 रनों के टारगेट के जवाब में ईशान की टीम 89 रनों से मैच हार गई.
बता दें कि ईशान भारतीय टीम से ब्रेक लेने के बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. तब BCCI ने बगैर नाम लिए उन्हें सख्त वॉर्निंग दी थी.