7 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है. उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है.
इन सबको लेकर ईशान ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की. ईशान ने कहा- यह डिप्रेसिंग था. मैं ये नहीं कहूंगा कि सब कुछ सही था. मेरे लिए यह आसान नहीं था.
उन्होंने कहा- काफी बुरे हालात से गुजरा हूं. मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या हो गया, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों? जब मैं परफॉर्म कर रहा था तब यह सब मेरे साथ हुआ.
ब्रेक लेने पर ईशान बोले- मैं रन बना रहा था और फिर मैं बेंच पर बैठा था. टीम स्पोर्ट में ऐसा हो सकता है. लेकिन मुझे ट्रेवल की थकान महसूस हुई. मतलब कुछ गड़बड़ थी.
उन्होंने कहा- मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा था और मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया. दुख की बात है कि मेरे परिवार या कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने मुझे नहीं समझा.
ईशान ने कहा- अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर घरेलू मैचों में खेलने जाते हैं तो यह समझ से परे है. फिर तो आप इंटरनेशनल ही खेल लेते.