4 Sep 2024
Credit: Getty/BCCI
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.
ईशान किशन मानसिक थकान का हवाला देते हुए पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे.
ईशान ने हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी. ईशान ने झारखंड की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी.
ईशान को 5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भाग लेना था. लेकिन ईशान अब इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन को चोट लग गई है. ईशान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम-डी का हिस्सा थे.
अब विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ईशान किशन की जगह टीम-डी में शामिल किए जाने की संभावना है.
हालांकि ईशान किशन बाद के मैचों में खेल सकते हैं. दलीप ट्रॉफी में टीम-ए की कप्तानी शुभमन गिल, टीम-बी की कमान अभिमन्यु ईश्वरन, टीम-सी की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ और टीम-डी की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है.
ईशान किशन को चोट ऐसे समय में लगी है जब भारत अगले पांच महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलने जा रहा है.
ईशान के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी20 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 शिकार किए हैं.