28 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

धोनी के सामने ईशान किशन ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, देखें वीडियो

Photo: Getty and Social Media

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज में हार के साथ खराब शुरुआत हुई है

Photo: Getty and Social Media

रांची में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 21 रनों से हराया है

Photo: Getty and Social Media

रांची ईशान किशन का होम ग्राउंड है. यह युवा बल्लेबाज मैच में बल्ले से धमाल नहीं मचा सका

Photo: Getty and Social Media

मगर ईशान किशन ने अपनी विकेटकीपिंग और चीते जैसी फुर्ती से फैन्स को हैरान जरूर किया

Photo: Getty and Social Media

न्यूजीलैंड की पारी में 18वें ओवर की 5वीं बॉल मिचेल ने खेलनी चाही, पर बॉल पीछे की ओर गई

Video: BCCI

नॉनस्ट्राइकर माइकल ब्रेसवेल ने तेजी से एक रन लेने की कोशिश की, जबकि बॉल के पीछे ईशान थे

Photo: Getty and Social Media

ईशान चीते जैसी फुर्ती से गेंद पर झपट पड़े. तुरंत बॉल उठाकर निशाना साधा और स्टम्प बिखेर दिए

Photo: Getty and Social Media

थर्ड अंपायर ने पाया कि बॉल स्टम्प पर लगने तक ब्रेसवेल क्रीज के बाहर थे. ऐसे में आउट दिया गया

Video: BCCI

इस मैच के देखने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी स्टेडियम में मौजूद रहे थे