13 मार्च 2024
Credit: IPL, BCCI
ईशान किशन अब सीधे आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. वह मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ चुके हैं.
मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटन्स से होगा. वहीं अगला मैच 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.
इसी बीच ईशान किशन का एक फनी वीडियो 13 मार्च को मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इसमें ईशान किशन एक कमरे में जाते दिख रहे हैं, वो शीशे के सामने खड़े होकर बोतल उछालते हैं. फिर वो शीशे में खुद का चेहरा देख वो डर जाते हैं.
इस वीडियो पर कई फैन्स रिएक्शन दे रहे हैं, एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि कृपया करके हार्दिक पंड्या से दूर रहिए.
वहीं कई फैन्स ऐसे भी रहे, जिनको ईशान किशन की रंग-बिरंगी शर्ट भी काफी पसंद आई.
ईशान किशन ने आईपीएल के 91 मैचों में 2324 रन 29.42 के एवरेज और 134.26 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वहीं उनके नाम 47 शिकार भी हैं.
वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे 933 रन, 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 शिकार किए हैं.
ईशान कुछ समय तक टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट प्लेयर रहे, उनको हाल में बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था.