ईशान के साथ जामनगर में ओरी का पोज वायरल, शुभमन की सताई याद...

11 Mar 2024

Credit: Instagram/Getty

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ईशान काफी सुर्खियों में हैं. ईशान को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली थी.

ईशान हाल ही में जामनगर गए थे, जहां वह  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल हुए.

ईशान ने उस इवेंट के दौरान ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाईं.

ईशान और ओरी दोनों ने अपने-अपने स्टाइल में पोज दिया. अब ईशान ने अपने इंस्टाग्राम पर वो तस्वीर शेयर की है.

ओरी और ईशान दोनों ने ही जामनगर में शुभमन गिल को मिस किया, जो भारत-इंग्लैंड सीरीज में व्यस्त थे.

ईशान किशन ने बीसीसीआई के फैसले की अवहेलन करते हुए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था, जिसकी उन्हें सजा मिली. बोर्ड उनके इस निर्णय से काफी खफा था. 

सोशलाइट ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. ओरी सारा तेंदुलकर, जाह्नवी, आर्यन खान, सुहाना खान के साथ अक्सर नजर आए हैं.