16 Aus 2024
Credit: Getty/Social Media
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.
ईशान किशन मानसिक थकान का हवाला देते हुए पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे. उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट से भी दूरी बना ली.
अब ईशान ने घरेलू क्रिकेट में धांसू वापसी की है. ईशान ने बुची बाबू टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के खिलाफ सिर्फ 84 गेंदों पर शतक जड़ दिया.
ईशान इस दौरान अधीर प्रताप सिंह के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़कर 100 रनों के आंकड़े तक पहुंचे. झारखंड के लिए खेल रहे ईशान ने 107 गेंदों पर 114 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.
तिरुनेलवेली में खेले जा रहे इस मैच में मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 225 रन बनाए थे. जवाब में झारखंड ने दूसरे दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 277 रन बना डाले.
ईशान प्रारंभिक स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया.
ईशान किशन की लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी ऐसे समय में हुई है जब भारत अगले पांच महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलने जा रहा है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों को लेटर लिखकर ये साफ कर दिया था कि बोर्ड के लिए घरेलू क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण है. घरेलू क्रिकेट नेशनल टीम में चयन का पैमाना होगा.
ईशान के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे 933 रन और 32 टी20 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 शिकार किए हैं.