'रोहित भाई फिर गाली देंगे...' टेस्ट मैच में ईशान ने क्यों कहा ये? VIDEO

'रोहित भाई फिर गाली देंगे...' टेस्ट मैच में ईशान ने क्यों कहा ये? VIDEO

Aajtak.in

14 जुलाई 2023

Credit: Getty and BCCI

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.

इस डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हुई. जवाब में टीम इंडिया ने शानदार बढ़त हासिल की.

मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा का टीम में काफी खौफ है.

यह वीडियो वेस्टइंडीज की पारी के दौरान का है, जब स्कोर 9 विकेट पर 150 रन था और भारतीय टीम की गेंदबाजी चल रही थी.

64वें ओवर के बाद फील्डिंग सेट करते समय विकेटकीपर ईशान किशन कुछ कहते हैं. उनकी आवाज स्टम्प माइक में कैद हो जाती है.

बता दें कि यह ईशान का डेब्यू टेस्ट मैच है. ईशान वीडियो में शुभमन गिल से कहते हैं, 'अरे रोहित भाई फिर गाली देंगे तेरे को.'

ईशान की बात सुनकर गिल कहते हैं, 'चलो मैं आ जाता हूं.' इस पर ईशान कहते हैं- फिर बोलेंगे सही से खड़ा रह ना उधर.

ईशान किशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहता है. यूजर्स कह रहे हैं कि टीम में रोहित का खौफ है.