एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को महामुकाबला खेला गया.
मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया.
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. पर टीम ने 266 रन बना दिए थे.
मुश्किल हालात में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.
ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए.
ईशान ने 5वें नंबर पर पहली बार बैटिंग की थी. इसको लेकर मैच से एक दिन पहले उन्होंने पुराने रूममेट सत्यम कुमार से बात की थी.
सत्यम ने इसका खुलासा इंडियन एक्सप्रेस से किया. उन्होंने कहा कि ईशान ने एक दिन पहले ही मुझे यह बताया था.
ईशान ने फोन पर कहा- फाइट करेंगे भैया... पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-5 पर स्कोर करना मेरे लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.