16 Sep 2024
Credit: BCCI/Gtty
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.
ईशान पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे. कुछ समय बाद उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी छुट्टी हो गई थी.
अब ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार कमबैक किया है. ईशान ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया-सी के लिए खेलते हुए 126 गेंदों पर 111 रन बनाए.
ईशान किशन इंडिया-B के खिलाफ खेल रहे थे. ईशान ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए.
ईशान ने शतकीय पारी खेलकर बता दिया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ईशान किशन ने मुकाबले की समाप्ति के बाद इंस्टाग्राम पर दो शब्दों का पोस्ट किया.
ईशान ने लिखा- Unfinished business (अधूरा काम). ईशान ने इसके साथ ही बैट और बॉल वाली इमोजी लगाई.
ईशान के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी20 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 शिकार किए हैं.