इस खिलाड़ी के सेलेक्शन से नाराज हैं ईशान किशन! चौंकाने वाला खुलासा

08 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन करीब 2 महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

बीसीसीआई और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) को अब तक ईशान के अगले प्लान के बारे में पता नहीं है.

मगर इसी बीच ईशान किशन को बड़ौदा के किरण मोरे एकेडमी में पंड्या ब्रदर्श के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया है.

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईशान भारतीय टी20 टीम में जितेश शर्मा के सेलेक्शन से नाराज थे.

जितेश के सेलेक्शन के कारण ही ईशान ने टीम से नाम वापस लिया और अब वो बगैर किसी को कुछ बताए बड़ौदा में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

यदि यह रिपोर्ट सच है, तो बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट, टीम के ड्रेसिंग रूम और ईशान सभी के लिए अच्छी बात नहीं होगी.

किसी खिलाड़ी में इनसिक्योरिटी की भावना से ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बिगड़ सकता है. ऐसे में ईशान की वापसी भी मुश्किल हो सकती है.

हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. ईशान भी इसी टीम से खेलते हैं.