ईशान की होगी टीम इंडिया में वापसी पर इस 'शर्त' के साथ, केएल राहुल की जगह मौका?

11 JAN 2024 

Credit: BCCI, Getty

ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी के लिए BCCI ने रणजी ट्रॉफी खेलने का आदेश दिया है. 

दरअसल, बीसीसीआई केएल राहुल को टेस्ट में विकेट कीपर के तौर पर रिलीव करना चाह रही है. 

'क्रिकबज' की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. केएल राहुल को टेस्ट मैचों की जिम्मेदारी से फ्री करने का फैसला किया है. 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि किशन इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में स्थान पाने के लिए सबसे आगे हैं. बशर्ते वो रणजी ट्रॉफी मैच में अपनी फिटनेस साबित कर दें. 

कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि चयन के लिए उपलब्ध होने के बावजूद किशन को अफगानिस्तान के ख‍िलाफ टी20 सीरीज से बाहर किया गया. 

वहीं कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि वो KBC में बिना परम‍िशन के गए, वहीं उनका रवैया अनुशासनात्मक नहीं था. इस कारण वो बाहर हुए. 

पर टीम इंडिया के हेड कोर्च मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट कर दिया कि किशन के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है.  

द्रव‍िड़ ने 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ईशान किशन अफगानिस्तान के ख‍िलाफ सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जैसे ही वह खुद को उपलब्ध करवाएंगे, उनके नाम पर विचार होगा. 

वहीं राहुल द्रव‍िड़ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि लेकिन ईशान को इसके लिए प्रथम श्रेणी मैच में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. 

इससे पहले कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि किशन ने अपनी 'मानसिक थकान' के लिए दी गई छुट्टियों का यूज दुबई में पार्टी करते हुए किया, इसे देख टीम इंडिया का मैनेजमेंट खुश नहीं था.