'वापस तो दे देता...' ईशान ने ले ली गिल की ये चीज, हुए ट्रोल 

13 DEC 2023

Credit: Getty, BCCI, Instagram

शुभमन गिल और ईशान किशन में कितनी शानदार दोस्ती है, यह बात तमाम क्रिकेट फैन्स को पता होगी. 

दोनों ही लोगों में जबरदस्त बॉन्ड‍िंग है, अक्सर दोनों ही क्रिकेटर एक दूसरे से सोशल मीडिया पर चुटकी लेने से भी नहीं चूकते हैं. 

हाल में ईशान किशन ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, फोटो का कैप्शन लिखा-ब्लूप्रिंट. इसमें वो चेक की शर्ट पहने दिख रहे हैं. 

इस फोटो के कमेंट सेक्शन में शुभमन गिल ने लिखा- भाई शर्ट तो वापस दे देता...

इसके बाद तो कई क्रिकेट फैन्स ने ईशान किशन के कमेंट सेक्शन में लोगों ने प्रत‍िक्रिया देनी शुरू कर दी. 

कई यूजर्स ने कहा कि कौन-कौन मीम्स देखकर यहां आया है, वहीं एक यूजर ने लिखा कि कौन यहां शुभमन का कमेंट पढ़कर यहां आया. 

शुभमन गिल और ईशान किशन वर्तमान में अफ्रीकी दौरे पर हैं. जहां टीम इंडिया वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने आई है.