तेज गेंदबाज ईश्वर पांडेय ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है
ईश्वर ने इसी साल मध्यप्रदेश टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताया है
33 साल के ईश्वर पांडे को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है
ईश्वर को दो बार न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था
ईश्वर ने कहा कि यदि धोनी उन्हें मौका देते, तो आज उनका करियर कुछ और ही होता
ईश्वर ने घरेलू, आईपीएल समेत कई लीगों में आधा दर्जन टीमों के लिए क्रिकेट खेली है
IPL में चेंन्नई सुपर किंग्स, पुणे वारियर्स और पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी क्रिकेट खेली
चेन्नई के साथ दो आईपीएल सीजन खेले. तब धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग का गाइडेंस मिला
ईश्वर ने कुल 75 फर्स्ट क्लास मैच में 25.92 की बेहतरीन औसत से 263 विकेट लिए हैं