मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में इतिहास रच दिया है.
PIC: BCCIवोंग ने WPL के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली.
इस्सी वोंग ने पारी के 12वें ओवर में किरण नवरिगे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को लगातार गेंदों पर आउट किया.
20 वर्षीय इस्सी वोंग महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
वोंग ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट हासिल किए. उनकी इस गेंदबाजी के चलते मुंबई ने 72 रनों से मैच जीत लिया.
अब 26 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
इस्सी वोंग ने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट, तीन वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेलकर कुल 14 विकेट चटकाए हैं.