भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
इस वर्ल्ड कप में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं. विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 11 मैचों में 765 रन बनाकर नया विश्व कप रिकॉर्ड बनाया.
विराट कोहली की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में हैं. इटली की फुटबॉलर अगाटा इसाबेला सेंटासो भी कोहली की फैन हैं.
सेंटासो ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया. ट्विटर पर एक फैन ने सेंटासो से उनकी फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा, तो सेंटासो ने कोहली की तस्वीर शेयर करके 'GOAT' वाली इमोजी लगाई.
23 साल की अगाटा इसाबेला सेंटासो को दुनिया की ग्लैमरस फुटबॉलर्स में से एक माना जाता है.
सेंटासो घरेलू स्तर पर इतालवी क्लब वेनेजिया का प्रतिनिधित्व करती है. वह 90 नंबर की जर्सी पहनती हैं.
सेंटासो के इंस्टाग्राम पर 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सेंटासो समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
उधर विराट कोहली की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
इसके अलावा कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से भी रेस्ट दिया गया है. 35 साल के विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे.