1 FEB 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने कुछ दिनों पूर्व सना जावेद से तीसरी शादी रचाई.
शोएब और सानिया मिर्जा की शादी 14 साल तक चली. इस कपल की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनों का एक बेटा इजहान भी है.
सना संग शोएब की शादी के बाद सानिया के परिवार की ओर से भी एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की गई कि दोनों ने तलाक ले लिया है.
इसी बीच सानिया की पिता इमरान मिर्जा ने कुछ फोटोज शेयर किया, इसमें इजहान मिर्जा टेनिस खेलते दिख रहे हैं.
इजहान के नाना इमरान ने लिखा- वो अपने बैकहैंड शॉट पर मेहनत कर रहे हैं.
इजहान के इन फोटोज को देख यूजर्स ने भी गजब के रिएक्शन दिए. कई लोग ने कहा कि वो भारत का कल हैं.
वहीं कुछ यूजर्स ने कहा इजहान को नजर ना लगे. फैन्स ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इजहान इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही अकेले 1 लाख 25 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.