8 MAY 2024
Credit: IPL, AP, Getty, JIO
जेक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल इतिहास में 20 गेंदों या उससे कम में तीन अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के 22 साल के जेक फ्रेजर ने 7 मई को भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली.
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 20 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मैकगर्क का स्ट्राइक रेट 250 का रहा. उनका अर्धशतक 19 गेंदों पर आया.
मैकगर्क ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व गेंदबाज के तौर पर शामिल आवेश खान के एक ओवर में 28 रन ठोक दिए.
मैकगर्क ने 4,4,4,6,4,6 के हिसाब से 6 गेंदों पर आवेश खान की धुनाई की. खान पूरे ओवर में असहाय दिखे.
इस सीजन में मैकगर्क ने दो बार 15 गेंदों पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अर्धशतक बनाए. जो आईपीएल 2024 के सबसे तेज अर्धशतक हैं.
खास बात यह है कि मैकगर्क के तीनों अर्धशतक पावरप्ले (6 ओवर) के अंदर ही आए हैं.
मैकगर्क ने इस आईपीएल में 44.14 के एवरेज और 235.87 के स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतकों के साथ 309 रन बनाए हैं. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 है. उन्होंने इस सीजन में 30 चौके और 26 छक्के लगाए हैं.
वहीं पावरप्ले में ही मैकगर्क ने 96 गेंदों में 61.2 के एवरेज और 255.20 के स्ट्राइक रेट से 29 चौकों और 19 छक्कों की मदद से 245 रन बनाए हैं.