इस समय ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग खेला जा रहा है, जिसमें सभी प्लेयर धमाल मचा रहे हैं.
गुरुवार को लीग का 10वां मुकाबला हुआ, जिसमें ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराया.
इस मुकाबले में 21 साल के जेक फ्रेजर-मैकगर्क छाए रहे, जिन्होंने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई.
जेक ने अपनी पारी में 7 छक्के और 1 चौका जमाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 239.13 का रहा.
इस पारी के दम पर मेलबर्न टीम ने 8 विकेट पर 162 रन बनाए. जबकि ब्रिस्बेन ने 18.1 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया.
जेक ने इससे पहले 2023 में ऑस्ट्रेलियाई घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में 29 गेंदों पर शतक जड़कर तूफान मचाया था.
तब जेक ने अपनी इस सबसे तेज शतकीय पारी के दम पर क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था.