27 APR 2024
Credit: AP, PTI, Getty, IPL
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 में जेक फ्रेजर-मैकगर्क धूम मचा रहे हैं. उन्होंने अब तक तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है.
22 साल के फ्रेजर ने 27 अप्रैल को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के लिए 27 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली.
एक समय फ्रेजर गेल के 30 गेंदों पर आईपीएल शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब थे, लेकिन वो ज्यादा ही तेज खेलने के चक्कर में पीयूष चावला की गेंद पर कैच आउट हो गए.
मूलत: ऑस्ट्रेलिया के फ्रेजर की पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 311.11 का रहा.
मुंबई के खिलाफ फ्रेजर ने 15 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी, इससे पूर्व उन्होंने 20 अप्रैल को भी 15 गेंदों पर ही पचासा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जड़ा था.
फ्रेजर का आईपीएल 2024 में बेस प्राइज महज 20 लाख रुपए था, उनको दिल्ली ने लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था.
हैरानी की बात यह रही कि उनको आईपीएल के 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन मौका मिलते ही उन्होंने तबाही मचा दी.
फ्रेजर ने इस आईपीएल में 5 मैचों में 241 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका एवरेज 60.25 और स्ट्राइक रेट 238.61 है. इसमें मुंबई के खिलाफ मैच का आंकड़ा शामिल नहीं है.
फ्रेजर-मैकगर्क ILT20 में बेद प्रभावशाली थे, उन्होंने अपनी तीन पारियों में 213.72 के स्ट्राइक रेट और 54 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 109 रन बनाए थे.
वैसे मैकगर्क घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट में पिछले साल 29 गेंदों पर शतक लगा चुके हैं. वहीं वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 51 रन हैं.