12 July 2024
Credit: Getty/AFP
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपने करियर का आखिरी मैच खेला है.
यह टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच है, जिसे एंडरसन ने और यादगार बना दिया है.
एंडरसन ने इस मैच के दौरान धांसू रिकॉर्ड बनाया. एंडरसन ऐसे पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चालीस हजार गेंदें फेंकी हैं.
एंडरसन के बाद उनके हमवतन स्टुअर्ट ब्रॉड का नंबर आता है. ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 33698 गेंदें फेंकी.
एंडरसन ऐसे पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50000 (पचास हजार) बॉल फेंकी हैं.
एंडरसन ने 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 704, ओडीआई में 269 और टी20I में 18 विकेट चटकाए.
41 साल के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज: जेम्स एंडरसन- 40000* स्टुअर्ट ब्रॉड- 33698 कर्टनी वॉल्श- 30019 ग्लेन मैक्ग्रा- 29248 कपिल देव- 27740