एंडरसन ने बल्ले से भी बनाया धांसू कीर्तिमान, इन 5 रिकॉर्ड्स का टूटना मुश्किल

15 July 2024

Credit: Getty/AP/AFP

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला, जिसमें इंग्लैंड ने पारी और 114 रनों से जीत हासिल की.

एंडरसन ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए. इन पांच रिकॉर्ड्स का टूट पाना तो काफी मुश्किल है.

1. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (704) लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट्स के साथ इस मामले में दूसरे पोजीशन पर हैं.

2. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 198 मौकों पर बल्लेबाजों को विकेट के पीछे कैच आउट कराया, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

3. एंडरसन ऐसे पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार से ज्यादा गेंदें फेंकी. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में भी 40 हजार गेंद फेंकने वाले पहले फास्ट बॉलर हैं. उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन (44039) और शेन वॉर्न(40705) हैं, ये दोनों ही स्प‍िनर्स रहे. 

4. टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन 114 मौकों पर नाबाद रहे. एंडरसन का बैटिंग में ये रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ सके. इस मामले में दूसरे नंबर पर कर्टनी वॉल्श हैं, जो 61 बार नॉटआउट पवेलियन लौटे.

5. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने का भी रिकॉर्ड है. एंडरसन ने 18627 रन खर्च किए. उनसे पीछे अन‍िल कुंबले हैं, ज‍िन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18355 रन दिए.