एंडरसन ने बताया किसे गेंदबाजी करना सबसे बड़ा चैलेंज? रिटायरमेंट टेस्ट में खुलासा 

12 July 2024

Credit: Getty, ECB 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कुछ दिन में संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा खुलासा किया है. 

एंडसरन ने कहा कि कि उन्होंने अपने लंबे क्रिकेट करियर के दौरान भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए अपना 188वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. 

एंडरसन ने भले ही तेंदुलकर को 9 मौकों पर आउट किया हो लेकिन वह भारतीय मास्टर-ब्लास्टर के खिलाफ कोई तय प्लान नहीं बना सके थे. 

एंडरसन से पूछा गया कि गेंदबाजी के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन रहा तो उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे कहना ही होगा कि सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.’

जेम्स एंडरसन अब तक 703 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं, वहीं वनडे में उनके नाम 294 तो टी20 इंटरनेशनल में उनके खाते में 18 विकेट हैं. 

एंडरसन सच‍िन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले ख‍िलाड़ी भी हैं. सच‍िन ने अपने कर‍ियर में कुल 200 टेस्ट खेले थे.