दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी पर लगा 3 महीने का बैन, जानें मामला

15 FEB 2025

Credit: Getty Images/AFP

इतालवी टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 अपने नाम किया था. 

वर्ल्ड नंबर-1 सिनर ने मेन्स सिंगल्स के फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पराजित किया था.

अब सिनर पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा है. यह बैन 9 फरवरी से लागू हुआ और 4 मई 2025 की रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा.

अच्छी बात यह है कि साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 25 मई से शुरू होगा. ऐसे में सिनर उस टूर्नामेंट में भाग लेने के योग्य होंगे. 

जैनिक सिनर को डोपिंग मामले ये बैन झेलना पड़ा है. पिछले साल मार्च में सिनर का डोप टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया था, पर इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (ITIA) ने उस समय सिनर पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया.

ITIA ने कहा था कि प्रतिबंधित पदार्थ सिनर के शरीर में उनके फिजियोथेरेपिस्ट की गलती से चला गया था. जिसकी वजह से जैनिक सिनर पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता.

ITIA के इस फैसले से वर्ल्ड डोपिंग एजेंसी ( WADA) काफी खफा था. वर्ल्ड डोपिंग एजेंसी ने सिनर पर आरोप लगाया था कि वह क्लोस्टेबोल का यूज करते हैं. जो कि WADA की तरफ से प्रतिबंधित है.

इसके बाद WADA ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी. मामले की सुनवाई अप्रैल 2025 में होने की उम्मीद थी. लेकिन उससे पहले ही सिनर ने WADA के साथ समझौता कर लिया.