डोपिंग में फंसा ये टेनिस स्टार, लग सकता है बैन, WADA ने की ये अपील

29 SEP 2024

Credit: GETTY

इतालवी टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने हाल ही में यूएस ओपन 2024 अपने नाम किया था. उन्होंने अमेरिका के ट्रेलर फ्रिट्ज को हराकर पहली बार यूएस ओपन जीता.

जैनिक सिनर इटली के पहले पुरुष टेनिस प्लेयर है. जिन्होंने यूएस ओपन जीता हो. इससे पहले फ्लाविया पैनेटा (महिला) ने 2015 में यह खिताब जीता था.

फिलहाल जैनिक सिनर मुश्किलों में घिर गए हैं. वर्ल्ड डोपिंग एजेंसी (WADA) ने CAS (Court of Arbitration for Sports) से स्टार टेनिस प्लेयर पर 2 साल के लिए बैन लगाने की मांग की है.

WADA ने सिनर पर अरोप लगाया है कि वह क्लोस्टेबोल का यूज करते हैं. जो कि वर्ल्ड डोपिंग एजेंसी की तरफ से प्रतिबंधित है

इसी साल मार्च में सिनर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे पर इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (ITIA) ने सिनर पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था.

ITIA ने कहा था कि प्रतिबंधित पदार्थ सिनर के शरीर में उनके फिजियोथेरेपिस्ट की गलती से चला गया था. जिसकी वजह से जैनिक सिनर पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता.

निक किर्गियोस और डेनिस शापोवालोव सहित कई टेनिस सितारों ने ITIA पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया था.