'मैंने विश्वासघात किया, मुझे...', विनेश फोगाट से हारने वाली जापान की पहलवान ने क्यों कहा ऐसा?

13 Aug 2024

Insta/yui106301susaki

पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने अपने पहले ही मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक की चैम्पियन यूई सुसाकी को 3-2 से हराया.

प्री-क्वार्टर फाइनल में इस हार से पहले यूई सुसाकी ने लगातार 82 इंटरनेशनल मैच जीते थे और टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था.

रेपचेज राउंड के बाद यूई सुसाकी ने पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स से माफी मांगी है.

उन्‍होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- मुझे पेरिस में ब्रॉन्‍ज जीतने का सम्मान मिला. सभी को सपोर्ट के लिए धन्यवाद. इससे मुझे वास्तव में मदद मिली है.

यूई सुसाकी ने लिखा- मैं अपने परिवार, साथियों और फैन्स से देखना चाहती थी, जिन्होंने 3 सालों से गोल्‍ड मेडल जीतने के लिए मेरे साथ संघर्ष किया.

जापान की नंबर-1 रेसलर यूई सुसाकी ने लिखा- मगर मैं ऐसा (गोल्ड मेडल) नहीं कर पाई. मुझे बहुत खेद है और निराशा है कि मैंने विश्वासघात किया.

यूई सुसाकी की पोस्ट...