आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (8 अक्टूबर) को भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला खेला.
यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ, जिसमें एक अजीब वाकया भी हुआ.
इसी मुकाबले के दौरान 'जारवो 69' की एंट्री हो गई, जिससे विराट कोहली और केएल राहुल समेत कुछ प्लेयर भड़क गए.
'जारवो 69' नाम लिखी भारतीय जर्सी पहनकर यह इंग्लिश फैन मैच में घुसा था. इस कारण सभी लोग चकमा खा गए.
इस दौरान सिक्योरिटी ने जारवो को पकड़ लिया. तभी कोहली और राहुल को गुस्से में जार्वो को बाहर जाने का इशारा करते देखा गया.
इससे पहले भी जारवो ऐसी हरकत कर चुका है. वो 2021 इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में ग्राउंड पर आया था. तब उस पर आजीवन बैन लगा था.
इंग्लैंड के जारवो का असली नाम 'डेनियल जार्विस' है. वो एक प्रैंकस्टार हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल के लिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं.