जैस्मीन ने 3 घंटे दिखाया जुनूनी खेल... विम्बलडन फाइनल में एंट्री कर रचा इतिहास

11 July 2024

jasmine_paolini and Wimbledon

टेनिस स्टार जैस्मीन पाओलिनी ने विम्बलडन में इतिहास रच दिया है. वो फाइनल में एंट्री करने वाली इटली की पहली प्लेयर बन गई हैं.

गुरुवार को खेले गए महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त जैस्मीन ने क्रोएशियाई स्टार डोना वेकिच को 2-6, 6-4, 7-6 से हराया.

जैस्मीन और डोना के बीच यह मुकाबला 2 घंटे और 51 मिनट तक चला. यह विम्बलडन इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला सेमीफाइनल मैच भी रहा.

वीडियो...

जैस्मीन ने इस जीत के साथ ही एक अन्य रिकॉर्ड के मामले में टेनिस स्टार सेरेना विलियमस की भी बराबरी कर ली है. 

दरअसल, जैस्मीन ने विम्बलडन से ठीक पहले फ्रेंच ओपन 2024 के फाइनल में भी जगह बनाई थी, जहां उन्हें हार झेलनी पड़ी थी.

इस तरह जैस्मीन अब एक ही सीजन में फ्रेंच ओपन और विम्बलडन दोनों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेलने वाली सेरेना के बाद दूसरी प्लेयर बन गई हैं.