16 Dec 2024
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने सोमवार को पीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बोर्ड ने पूरी तरह से उन्हें अंधेरे में रखा, जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP
गिलेस्पी का करार 2026 तक का था, लेकिन उन्होंने पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि उनसे कोई बातचीत नहीं हो रही थी. तब लगने लगा कि PCB को उनकी जरूरत नहीं है.
गिलेस्पी ने एबीसी स्पोर्ट से कहा- चुनौतियां तो थीं. मैं कुछ करने के इरादे से वहां गया था. मुझे पता था कि पाकिस्तान ने बहुत कम समय में बहुत सारे कोच बदले हैं.
उन्होंने कहा- मैं चाहता था कि मुख्य कोच होने के नाते चीफ से मेरी सीधी और स्पष्ट बात हो. मुझे हाई परफार्मेंस कोच नहीं रखने को लेकर पूरी तरह से अंधेरे में रखा गया.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन के करार का नवीनीकरण नहीं किया, जिन्हें गिलेस्पी लेकर आए थे.
गिलेस्पी ने कहा- टिम नीलसन को बताया गया कि उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. इससे पहले भी बहुत कुछ हुआ.
जेसन ने कहा, 'इस घटना (नीलसन को निकालने) के बाद मुझे लगने लगा कि मेरी जरूरत है भी या नहीं.' उन्होंने कहा कि पीसीबी ने उनसे काफी कुछ छिपाया और सही से बात नहीं की.