22 Aug 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज और टी20 वर्ल्ड कप विनर जसप्रीत बुमराह को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
बुमराह की बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं. यह खुलासा न्यूज18 की रिपोर्ट में हुआ है.
बुमराह ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला था, जिसमें टीम को चैम्पियन बनाया था.
भारत-बांग्लादेश के बीच रेड बॉल सीरीज होनी है, जिसका आगाज 19 सितंबर को चेन्नई में होगा. यहीं पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार बुमराह दो टेस्ट मैचों में से एक मैच में हिस्सा ले सकते हैं.
क्योंकि इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन दिन का ही गैप रहेगा.