10 Feb 2025
पाकिस्तान की मेजबानी में इसी महीने से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होना है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा, जो 9 मार्च तक चलेगा.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
सभी 8 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, लेकिन टीम में बदलाव का आखिरी मौका अब भी बाकी है. इसकी आखिरी तारीख 12 फरवरी है.
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है, लेकिन वो अभी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. उनका स्कैन भी किया गया है.
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेंस में बुमराह रिहैब के लिए हैं, जहां वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. टीम मैनेजमेंट भी उन पर पैनी नजर बनाए हैं.
इसी बीच क्रिकइंफो ने दावा किया है कि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मंगलवार (11 फरवरी) को हो जाएगा.
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बीच में बाहर हुए थे. वो दूसरी पारी में नहीं उतरे थे. इसके बाद से ही बुमराह टीम से बाहर बने हुए हैं.