26 APR 2024
Credit: Mumbai Indians, PTI, Getty
मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अब तक फुस्स रहा है. वह अब तक 8 में से 3 मैच जीत सकी है.
अब मुंबई का अगला मुकाबला 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
इस मैच से पहले मुंबई टीम की तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो चर्चा में हैं.
इस वीडियो में बुमराह गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह बल्लेबाजी से आईपीएल में जौहर दिखा सकते हैं.
मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- आज बैटिंग तेरा जस्सी भाई करेगा. इस पर यूजर्स ने लिखा, बूम-बूम ऑलराउंड मोड में हैं.
बुमराह का आईपीएल में प्रदर्शन जोरदार रहा है, वह अब तक 8 मैचों में 15.69 के एवरेज ओर 6.38 के इकोनॉमी रेट से 13 विकेट ले चुके हैं.
वैसे बुमराह ने आईपीएल के 128 मैचों में अब तक 158 विकेट लिए हैं और इतने ही मैचों 68 रन बनाए हैं.
वैसे बुमराह बल्लेबाजी के हुनर के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच 2022 में एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को जमकर पिटाई की थी.
ब्रॉड के पहली पारी के एक ओवर में बुमराह ने तब 35 रन बनाए थे, इनमें से बुमराह के बल्ले से 29 रन आए थे.
उस मैच में कप्तानी कर रहे बुमराह ने एक ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाए. बाकी के छह रन अतिरिक्त के खाते में गए.