तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं. बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है.
बुमराह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. बुमराह ने बेटे का नाम अंगद रखा है.
बुमराह ने लिखा, 'हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल... जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है. आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हम बहुत खुश हैं. हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है उसका इंतजार नहीं कर सकते.'
बुमराह नए मेहमान का स्वागत करने के लिए एशिया कप को छोड़कर भारत लौट आए थे. बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले रहे हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन से शादी की थी. संजना एक टीवी प्रेजेंटर हैं.
संजना ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. संजना फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थीं.