जसप्रीत बुमराह बने इत‍िहास पुरुष, 32 साल पुराना कप‍िल देव का महारिकॉर्ड चकनाचूर

18 DEC 2024 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो गया है. पांचवें दिन (18 द‍िसंबर) बार‍िश के कारण खेल पूरा नहीं सका. 

Credit: BCCI, PTI, AP, AFP 

ऑस्ट्रेल‍िया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. वहीं दूसरी दूसरी पारी 89 रनों पर घोष‍ित की. इस तरह भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य था. 

भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत का स्कोर जब 8/0 था तो खेल पहले खराब रोशनी और बाद में बार‍िश के कारण रुक गया. 

ऑस्ट्रेल‍िया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने कुल 3 विकेट झटके. वहीं आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं. 

इस तरह बुमराह ने दूसरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के महान ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

कप‍िल ने 11 टेस्ट मैचों में 24.58 की औसत से 51 विकेट लिए थे, जिसमें पांच बार पांच विकेट लेना भी शामिल है. 

बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने 10वें टेस्ट में कप‍िल देव के 32 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.  

बुमराह ने ऑस्ट्रेल‍िया की धरती पर 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 53 विकेट हास‍िल किए हैं.