1 OCT 2024
Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत कर सीरीज 2-0 से अपने नाम किया.
कानपुर के इस टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
मैच के आखिरी दिन बुमराह ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (9) को आउट कर अपना पहला विकेट लिया. उसके बाद तैजूल इस्लाम(0) को बिनी खाता खाले ही LBW करके अपना दूसरा विकेट लिया.
बांग्लादेश की तरफ से एक छोर संभाल रखे विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम(37) को बुमाराह ने बोल्ड करके बांग्लादेशी पारी को समाप्त किया. जो कि मैच में उनका तीसरा विकेट रहा.
इसके साथ बुमराह ने कानपुर टेस्ट मैच में कुल 6 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में भी 3 विकेट लिए थे. वहीं इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 285/9 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 146 रन बनाकर टीम इंडिया को 95 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में भारतीय टीम ने 95 रनों का लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. जिसमें यशस्वी जायसवाल के 51 रनों की अर्धशतकीय पारी भी शामिल रही.
भारत ने चेन्नई के चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 280 रनों के विशाल अंतर से जीता था.