2 Mar 2025
Credit: Getty/BCCI/CA
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजर्ड होने के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का पार्ट नहीं हैं.
बुमराह को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
सिडनी टेस्ट के दौरान ही जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास से बहस हो गई थी.
देखें वीडियो
अब एक प्रोमोशनल इवेंट में जसप्रीत बुमराह से उस वाकये पर सवाल पूछा गया. बुमराह ने जवाब देते हुए कहा कि वह कोंस्टास से पूछ रहे थे कि घर पर सब ठीक है या नहीं.
बुमराह ने कहा, 'मैं तो उससे पूछ रहा था सब ठीक है? मम्मी ठीक हैं? घर पर सब ठीक है? तो उसने बोला-हां सब ठीक है. तो मैंने बोला कि ठीक है मैं बॉल डॉल देता हूं.'
बुमराह ने बताया, 'आप लोगों ने कुछ और व्याख्या कर लिया होगा. मैं समझता हूं कि उधर शब्द नहीं थे, शायद मिसकम्युनिकेशन हो गया होगा.'
बुमराह कहते हैं, 'इस तरह की घटनाएं तब होती हैं जब खेल समाप्त होने के करीब होता है. हम कुछ समय बर्बाद कर रहे थे, वे भी ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे. हम कुछ दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैं हर समय गुस्सा नहीं करता, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है.'
सैम कोंस्टास की मेलबर्न टेस्ट के दौरान विराट कोहली से भी भिड़ंत हो गई थी. इसके बाद कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.