20 SEP 2024
Credit: BCCI, AP, Getty
बांग्लादेश की टीम ने चेन्नई टेस्ट में आज (20 सितंबर) अपनी पहली पारी की शुरुआत की.
बांग्लादेश को पारी के पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने झटका दिया.
बुमराह की गेंद शादमान इस्लाम (2) छोड़ना चाह रहे थे, लेकिन गेंद अंदर की तरफ आई और वह क्लीन बोल्ड हो गए.
वीडियो
बुमराह ने यह गेंद राउंड द विकेट से फेंकी, जिसे बाएं हाथ के बल्लेबाज शादमान ठीक से नहीं पढ़ पाए और बोल्ड हो गए.
इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 376 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन (113) ओर रवींद्र जडेजा (86) बल्लेबाजी में स्टार रहे. दोनों के बीच 199 रनों की पार्टनरशिप हुई.
वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट 24 साल के हसन महमूद ने लिए.