बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ मचाया गदर, इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

24 अगस्त 2023

फोटो: Getty Images

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण धुल गया.

भारतीय टीम की सीरीज जीत में कप्तान जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही. बुमराह ने 9.75 की औसत से 4 विकेट हासिल किए.

इस शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. बुमराह टी20 क्रिकेट में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं.

बुमराह ने इस मामले में सुरेश रैना (2010), विराट कोहली (2017, 2019, 2021), रोहित शर्मा (2021) और हार्दिक पंड्या (2023) की बराबरी कर ली है.

बुमराह T20Is में दूसरी बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीता. विराट कोहली इस मामले में टॉप पर हैं, जिन्होंने अबतक सात मौकों पर ये अवॉर्ड जीता है.

जसप्रीत बुमराह अब एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरेंगे. एशिया कप 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक खेला जाना है.

बुमराह टी20 इंटरनेशनल करियर में अबतक 10 मेडन ओवर फेंक चुके हैं. बुमराह भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में फिलहाल भुवनेश्वर कुमार की बराबरी पर हैं.