जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

Aajtak.in/Sports

18 August 2023

Credit: Getty/Instagram

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया है.

इस मुकाबले में उतरते ही भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है.

बुमराह टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी करने वाले पहले स्पेशलिस्ट गेंदबाज बन गए हैं.

इससे पहले कोई भी स्पेशलिस्ट गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं कर पाया था.

भारत ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तब वीरेंद्र सहवाग कप्तान थे.

बुमराह भारत के 11वें टी20 कप्तान हैं. बुमराह से पहले टी20 फॉर्मेट में 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों, दो विकेटकीपर और एक ऑलराउंडर ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी.

सहवाग के अलावा विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे कप्तान रहे. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी कप्तान रहे हैं.

दो विकेटकीपर में महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत रहे हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप भी जिताया है.