चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बुमराह की पहली फोटो... हो रही वापसी की तैयारी

13 Feb 2025

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. इसके बाद बुमराह की पहली तस्वीर सामने आई है. 

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

बुमराह को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग करते देखा गया. वो वापसी के लिए पसीना बहा रहे हैं. हालांकि पहली तस्वीर में वो मिरर सेल्फी लेते दिखे हैं.

बुमराह ने खुद ट्रेनिंग सेशन का यह फोटो शेयर किया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि वो फिर से खुद को तैयार कर रहे हैं.

बता दें कि बुमराह इस समय पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है.

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. वो सीरीज के इस आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं पाए थे.

बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. वो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.