18 NOV 2024
Credit: AP, Getty, AFP
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में होना है.
जहां रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
हालांकि, इस टेस्ट से पहले बुमराह को झटका लगा है, वह साल 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने की लिस्ट में पीछे हो गए हैं.
अब इस लिस्ट में सबसे आगे श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा हो गए हैं, जिनके नाम कुल 60 विकेट हैं.
बुमराह के पास फिर से इस लिस्ट पर काबिज होने का मौका है क्योंकि उनके नाम 56 विकेट हैं.
हसारंगा ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई दो मैचों की टी20 सीरीज में कुल 6 विकेट झटके थे.
2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट 60 - वानिंदु हसारंगा (28 पारी) 56 - जसप्रीत बुमराह (26 पारी) 48 - एडम जाम्पा (30 पारी) 48 - अल्जारी जोसेफ (31 पारी) 46 - रविचंद्रन अश्विन (20 पारी)
46 - मार्क अडायर (23 पारी) 46 - एहसान खान (26 पारी) 45 - रवींद्र जडेजा (25 पारी) 44 - तस्कीन अहमद (25 पारी) 44 - जोश हेजलवुड (27 पारी) 43 - शाहीन शाह आफरीदी (26 पारी) 43 - असिथा फर्नांडो (27 पारी)