बुमराह संग T20 WC में अंपायर ने की ये हरकत! VIDEO में ये सीन कैद 

28 June 2024

Credit: AP, PTI, ICC

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से 29 जून को है. 

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून (गुरुवार) को सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी. 

सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 16.4 ओवर्स में 103 रनों पर न‍िपट गई. 

वहीं इस मैच में आख‍िरी व‍िकेट जसप्रीत बुमराह ने ल‍िया. बुमराह ने आख‍िरी विकेट के रूप में जोफ्रा आर्चर (21) को आउट किया.  

 मैच के बाद जैसे ही सभी ख‍िलाड़ी और अंपायर एक-दूसरे से मिल रहे थे, तो एक द‍िलचस्प वाकया कैमरे में कैद हो गया. 

दरअसल, बुमराह अंपायर के सामने काफी देर तक हाथ मिलाने के लिए इंतजार करते रहे, पर न्यूजीलैंड के अंपायर क्रिस गेफानी (Chris Gaffaney) ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया. 

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है. 

बुमराह ने इस मैच में 2 विकेट लिए, वहीं टूर्नामेंट में यह तेज गेंदबाज अब तक 7 मैचों में 13 विकेट झटक चुका है. 

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेला जाएगा. भारत ने 2007 में पहली बार यह वर्ल्ड कप जीता था.