20 Feb 2025
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई में खेला.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 229 रनों का टारगेट दिया. तौहीद हृदोय ने 100 रन बनाए. जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके.
बांग्लादेश की पारी के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन ट्रेंड में आ गए. बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं.
दरअसल, संजना एक स्पोर्ट्स एंकर भी हैं. वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आईसीसी की ओर से एंकरिंग कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने कई इंटरव्यू भी लिए.
संजना ने मैच के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज का इंटरव्यू किया. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि बुमराह अभी कैसे हैं और कहां हैं.
बता दें कि मेहदी हसन ने इंटरव्यू के दौरान संजना से उनके पति बुमराह का हालचाल पूछा. उन्होंने पूछा कि बुमराह अभी कैसे हैं?
मेहदी हसन के इस सवाल पर संजना ने जवाब दिया कि वह ठीक हैं और इन दिनों NCA नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं.