बुमराह का इंटरव्यू करने फील्ड पर आईं WIFE संजना, जीत की खुशी में लगाया गले, VIDEO

भारत ने T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी.

Credit: ICC

टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया.

बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट लिए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रीजा हेंडरिक्स और मार्को जेनसन के विकेट लिए.

T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बुमराह काफी खुश दिखे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी संजना गणेशन को इंटरव्यू देते हुए उन्हें गले भी लगा लिया.

 बुमराह ने इंटरव्यू में कहा कि मैंने शांत होकर खेलने की कोशिश की. मैं सातवें आसमान पर हूं.  मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है. हमने जीत के लिए बहूत मेहनत की है.

उन्होंने कहा अब जीत के बाद जज्बात हावी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करता लेकिन अब काम पूरा हो गया है.

आज मेरे पास शब्द नहीं है. मैं मैच के बाद रोता नहीं लेकिन आज भावनाएं हावी हो रही हैं.